scorecardresearch
 

जोरदार बैटरी वाला Huawei का मीडियापैड7 यूथ2 लॉन्च

चीनी कंपनियों ने मोबाइल और टेबलेट बाजार में तहलका मचा रखा है. एक के बाद एक कंपनियां नए उत्पाद पेश करती जा रही हैं और ग्राहकों की उनमें रुचि बढ़ती जा रही है.

Advertisement
X
Huawei Mediapad7 Youth2
Huawei Mediapad7 Youth2

चीनी कंपनियों ने मोबाइल और टेबलेट बाजार में तहलका मचा रखा है. एक के बाद एक कंपनियां नए उत्पाद पेश करती जा रही हैं और ग्राहकों की उनमें रुचि बढ़ती जा रही है. शियाओमी ने बेहद सस्ता स्मार्टफोन एमआई3 उतारकर बेहतरीन चीनी टेक्नोलॉजी का परिचय दिया. अब बारी है चीन की बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवेइ की, जिसने अपना नया फेबलेट मीडियापैड7 यूथ2 भारत में लॉन्च कर दिया है.

Advertisement

यह फेबलेट चीन में पहले लॉन्च हुआ था, लेकिन भारत में अब आया है. इसका स्क्रीन 7 इंच का है और उनके लिए बढ़िया है, जो बड़े और चमकदार स्क्रीन की तलाश में रहते हैं. इसका रिजॉल्यूशन 1024x600 पिक्सल है.

यह 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है और इसका रैम 1जीबी है. इसमें ऑनबोर्ड 4जीबी ROM है. इसके रियर में 3मेगापिक्ल कैमरा है, जबकि फ्रंट में वीजीए कैमरा है. इस फेबलेट की बैटरी बहुत शक्तिशाली है और 4100 एमएएच की है.

इसकी एक खासियत यह भी है कि इसमें वॉयस कॉलिंग भी है, यानी आप इसमें नंबर बोलकर डायल कर सकते हैं. यह कई ऑनलाइन रिटेलरों के पास मिल रहा है. इसकी कीमत है 10,999 रुपये.

Advertisement
Advertisement