scorecardresearch
 

60MP सेल्फी कैमरा के साथ Huawei के दो दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन्स Nova 10 और Nova 10 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स में सेल्फी कैमरा 60-मेगापिक्सल का दिया गया है.

Advertisement
X
Huawei Nova 10 Series
Huawei Nova 10 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Nova 10 Pro के फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप
  • फ्रंट का प्राइमरी कैमरा 60-मेगापिक्सल का

Huawei Nova 10 और Nova 10 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स का डिजाइन लगभग एक जैसा है. दोनों स्मार्टफोन्स में OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. फोन में Qualcomm Snapdragon 778 प्रोसेसर का यूज किया गया है. 

Advertisement

Huawei Nova 10 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला Huawei Nova 10 HarmonyOS पर काम करता है. इसमें 6.67-इंच की full-HD+OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778 प्रोसेसर दिया गया है. 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा के साथ एक 2-मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फिल्ड सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 60-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इस फोन में 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है. इसमें 4,000mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Huawei Nova 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

डिजाइन के मामले में Huawei Nova 10 Pro नोवा 10 जैसा ही है. हालांकि, इसमें 6.78-इंच की full-HD+ OLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. दोनों का रियर कैमरा सेटअप एक जैसा ही है. हालांकि, इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. 

Advertisement

फ्रंट में 60-मेगापिक्सल मेन कैमरा के साथ 8-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Huawei Nova 10 और Nova 10 Pro की कीमत

दोनों ही फोन को चीन में लॉन्च किया गया है. Nova 10 की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,800 रुपये) से शुरू होती है. ये कीमत इसके बेस 128GB वैरिएंट के लिए है. Huawei Nova 10 Pro की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,600 रुपये) से शुरू होती है.

 

Advertisement
Advertisement