scorecardresearch
 

Huawei P Smart (2019) लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Huawei P Smart 2019 हुआवे ने पी-सीरीज के अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. जानें इसमें क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Huawei P Smart (2019)
Huawei P Smart (2019)

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर Huawei ने अपने P-सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन Huawei P Smart (2019) की घोषणा की है. इस नए स्मार्टफोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें वाटर ड्रॉप नॉच स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा दिया गया है.

जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, Huawei P Smart 2018 कंपनी के पुराने Huawei P Smart (2019) का ही अपग्रेडेड वर्जन है. हाल ही में Huawei P Smart (2019) को US सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर भी देखा गया था. P Smart (2019) के लगभग सारे स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन फर्म के Honor 10 Lite से मिलते जुलते हैं.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत यूरोपियन बाजार में 240 Euros (लगभग 20,000 रुपये) रखी है. इसकी बिक्री 2 जनवरी से शुरू की जाएगी.

Huawei P Smart (2019) के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

Huawei P Smart (2019) में 19.5:9 और 1080x2340 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.21-इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहकों को यहां डिस्प्ले में ड्यूड्रॉप नॉच भी मिलेगा.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 13 मेगापिक्सल औप 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,400mAh की है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक और ऑरोरा ब्लू ग्रेडिएंट कलर में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस में 12nm FinFET डिजाइन बेस्ड कंपनी का अपना Kirin 710 प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन 9 Pie बेस्ड EMUI 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल पर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement