मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के प्री इवेंट में चीनी टेक्नॉलोजी दिग्गज Huawei ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन P10 लॉन्च किया है. यह दो स्क्रीन साइज- 5.1 इंच और 5.5 इंच में पेश किया गया है. इनमें WQHD रेज्यूलुशन वाली डिस्प्ले दी गई है. आम शब्दों में कहें तो इसमें 2K डिस्प्ले लगी है. इसमें Huawei Kirirn 960 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दिया गया है. कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला 4.5G LTE वाला स्मार्टफोन है.
एक ऐसा फोन जिसने पास किया अमेरिका का मिलिट्री टेस्ट
इसके एक वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है, जबकि 6GB रैम वाले वैरिएंट में 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. P10 की बैटरी 3,250mAh की है जबकि P10 Plus की बैटरी 3,750mAh की है.
Introducing the all new Leica Front Camera! Who’s excited to capture their best-ever #selfie with #HuaweiP10? #OO #HuaweiMWC2017 pic.twitter.com/YCtoCzfMYl
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 26, 2017
ये स्मार्टफोन डायमंज कट पॉलिश और ग्रेफाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा. इसमें एंड्रॉयड नूगट बेस्ड कंपनी का खास ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.
Time to make the #HuaweiP10 your own, with our beautifully designed accessories. How will you style yours? #OO #HuaweiMWC2017 #MWC2017 pic.twitter.com/dMoWiTakbF
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 26, 2017
फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन खास है
लेंस बनाने वाली मशहूर कंपनी Leica ने इसका डुअल कैमरा सेटअप बनाया है . इन स्मार्टफोन्स में 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जबकि एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जो कलर देगा. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Not only does the #HuaweiP10 have a long-lasting battery. A 30 min charge provides one day usage with Huawei SuperCharge. #OO #HuaweiMWC2017 pic.twitter.com/xwwU0fNMmY
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 26, 2017
सबसे खास बात यह है कि इसमें iPhone 7 Plus की तरह ही पोट्रेड मोड भी दिया गया है. यानी इसके जरिए बैकग्राउंड ब्लर करके फोटोग्राफी की जा सकती है. इस स्मार्टफोन के फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
#HuaweiP10Plus is the world’s first 4.5G LTE smartphone with the potential to reach up to 600 Mbps on CAT12. #OO #HuaweiMWC2017 #MWC2017 pic.twitter.com/hIy2DL2ngp
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 26, 2017
Find Hybrid Zoom in portrait mode on the #HuaweiP10. Improving the smoothness, clarity & simplicity of portrait photography. #HuaweiMWC2017 pic.twitter.com/T6L3s4iOP5
— Huawei Mobile (@HuaweiMobile) February 26, 2017