Huawei ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी है. ग्राहक घटी हुई कीमत में इन स्मार्टफोन्स को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. चीनी टेक दिग्गज ने अपने Huawei Nova 3i, Huawei P20 Lite और Huawei P20 Pro स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. वहीं Huawei Nova 3 पर अतिरिक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
अमेजन पर चल रहे Huawei सेल में पर एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट EMI के ऑफर भी दिए जा रहे हैं. अमेजन पर Huawei Nova 3i 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 20,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. यहां नो कॉस्ट EMI और पुराने फोन्स के एक्सचेंज पर 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी ग्राहकों को दी जा रही है.
Huawei P20 Lite की बात करें तो ये स्मार्टफोन 19,999 रुपये की जगह अमेजन पर 16,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही यहां भी नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज पर 1,000 रुपये की छूट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. Huawei P20 Lite को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था.
दूसरी तरफ प्रीमियम मॉडल Huawei P20 Pro की बात करें तो इसकी मौजूदा कीमत अमेजन पर 59,999 रुपये है. जबकि इसकी पुरानी कीमत 64,999 रुपये है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इस स्मार्टफोन के साथ 3,000 रुपये तक की छूटा का फायदा उठा सकते हैं. यहां भी नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा. ट्रिपल रियर कैमरे वाले इस स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल में उतारा गया था.
Huawei Nova 3 कीमत तो कम नहीं की गई है लेकिन अमेजन पर इस स्मार्टफोन के साथ नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और पुराने फोन्स के एक्सचेंज पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन को भारत में इस साल जुलाई में उतारा गया था.