scorecardresearch
 

Huawei P30, P30 Pro, P30 Lite की लॉन्चिंग आज, जानें खास बातेें

Huawei P30, P30 Pro, P30 Lite Launch Today हुआवे आज पेरिस में एक इवेंट के दौरान अपने नए Huawei P30 सीरीज की लॉन्चिंग करने जा रहा है. यहां जानें संभावित कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Huawei P30 Series, Photo Credit- Evan Blass
Huawei P30 Series, Photo Credit- Evan Blass

Advertisement

Huawei अपने P30, P30 Pro और P30 Lite स्मार्टफोन को आज लॉन्च करने जा रहा है. इनकी लॉन्चिंग आज पेरिस में एक इवेंट के दौरान होगी. इवेंट की शुरुआत 2:00pm CET (6:30pm IST) से होगी और इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी. हुआवे के अपकमिंग स्मार्टफोन P30 और P30 Pro स्मार्टफोन में Kirin 980 प्रोसेसर दिए जानें की चर्चा है. चर्चा  ऐसी भी है कि कंपनी दो नई स्मार्टवॉच, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और एक स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च कर सकती है.

हुआवे के हाई वोल्टेज इवेंट की शुरुआत 26 मार्च को 2:00pm CET (6:30pm इंडिया टाइम) से होगी. जो लोग इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकते उनके लिए कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी. ये स्ट्रीमिंग ऑफिशियल हुआवे मोबाइल यू-ट्यूब चैनल पर की जाएगी.

जहां तक कीमतों की बात है तो लीक जानकारियों के मुताबिक, Huawei P30 Pro की कीमत EUR 1,024 (लगभग 80,000 रुपये) 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी जा सकती है. एक पुरानी लीक रिपोर्ट के मुताबिक, P30 Pro के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 78,000 रुपये) और 8GB + 256GB मॉडल की कीमत EUR 1,099 (लगभग 86,000 रुपये) होगी.  

Advertisement

एक और लीक रिपोर्ट के मुताबिक Huawei P30 की कीमत EUR 749 (लगभग 58,500 रुपये) 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए रखी जाएगी. P30 Lite की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है.

जहां तक स्पेसिफिकेशन्स की बात है तो Huawei P30 सीरीज के P30 और P30 Pro में Kirin 980 प्रोसेसर दिए जाने की चर्चा है और ये एंड्रॉयड पाई पर चलेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक P30 Pro में 6.47-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया जाएगा. यहां कर्व्ड एजेस के साथ वाटरड्रॉप नॉच होगा.

P30 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप रियर में दिया जाएगा. यहां 40 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल (वाइड एंगल) और 8 मेगपिक्सल का पेरिस्कोप स्टाइल जूम सिस्टम होगा. वहीं फोर्थ सेंसर P30 Pro में ToF कैमरा है. इसके अलावा P30 में ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की जानकारी मिली है. इसमें प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का होगा. सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल और थर्ड कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा.

P30 Pro में 4200mAh की बैटरी दी जा सकती है और Huawei P30 में 3,650mAh की बैटरी होने की जानकारी है. Huawei P30 Lite को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली है, हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी ये भी है कि Huawei Watch GT Active और Huawei Watch GT Elegant को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement