चीनी टेक दिग्गज Huawei ने लंदन में अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन- P9 और P9 Plus लॉन्च किए हैं. इनमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो iPhone 6S को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. जाहिर है ये हाई एंड स्मार्टफोन्स हैं तो इनकी कीमत भी ज्यादा होगी.
इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसका लाइट वर्जन P9 Lite लाएगी. एक टेक वेबसाइट में Huawei P9 Lite का हैंड्स ऑन रिव्यू अपलोड किया गया है. इसमें इमेज के साथ इसके स्पेसिफिक्शन्स भी बताए गए हैं.
खबरों के मुताबिक इसके भी दो वैरिएंट हैं जिनकी स्क्रीन तो 5.2 इंच की फुल एचडी है, लेकिन इसकी मेमोरी में फर्क है. एक में 2GB रैम मिल सकता है जबकि दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी.
दिलचस्प बात यह है कि, P9 Lite में भी इसके हाई एंड वर्जन की तरह ही दो रियर कैमरों वाला सेटअप मिलने की खबर है. गौरतलब है कि दोनों रियर कैमरे 13 मेगापिक्सल के हैं और इन्हें जर्मनी की मशहूर कंपनी लेसिया ने बनाया है.
फिलहाल P9 Lite के लिए आपको इसके ऑफिशियल वर्जन का इंतजार करना होगा. खास बात यह है कि इसकी कीमत इसके हाई एंड से कम होंगी, तो दो रियर कैमरों वाला किलर स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर साबित होगा.