scorecardresearch
 

दिसंबर में शुरू होगी Honor 7X की बिक्री, रजिस्ट्रेशन करने पर मिल रहे हैं ऑफर्स

अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च की तारीख नहीं लिखी है. हालांकि कुछ फीचर्स स्मार्टफोन की तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं जो अमेजॉन पर उपलब्ध है. इसमे डुअल रियर कैमरा और 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले.

Advertisement
X
Honor 7X
Honor 7X

Advertisement

चीनी टेक्नॉलॉजी दिग्गज हुआवे की सब ब्रांड Honor भारत सहित दूसरे देशों में अपना अगला स्मार्टफोन Honor 7X लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसे दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में कंपनी ने भारत में बेजल लेस डिस्प्ले के साथ Honor 9i स्मार्टफोन लॉन्च किया था.

इस स्मार्टफोन की बिक्री सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट के जरिए की जाएगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर Honor 7x का लैंडिंग पेज तैयार है और यहां से कस्टमर्स रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्टर करने पर यहां कई ऑफर्स मिल सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने पर लकी कस्टमर्स को हवाई यात्रा से लेकर Honor 7X, पावर बैंक और इयरफोन जैसे ऑफर्स मिल सकते हैं.

अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च की तारीख नहीं लिखी है . हालांकि कुछ फीचर्स स्मार्टफोन की तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं जो अमेजॉन पर उपलब्ध है. इसमे डुअल रियर कैमरा और 18:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले. स्मार्टफोन की बिक्री दिसंबर के आखिर मे होगा ऐसा अमेजॉन पर लिखा है.

Advertisement

Honor  7X में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें से एक 16 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का है. भारत में इसके कितने वैरिएंट लॉन्च होते हैं और मेमोरी ऑप्शन क्या मिलेगा ये फिलहाल साफ नहीं है. लेकिन इसमें हाईब्रिड सिम का सपोर्ट दिया गया है.

चीन में Honor 7X को तीन वैरिएंट में पेश किया गया था और इसमें 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफोन में HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है जो ऑक्टाकोर है और इसमें 4GB रैम है. मेमोरी कार्ड के लिए स्लॉट है जिससे आप इसे बढ़ा सकते हैं. Honor 7X में 3,340mAh की बैटरी दी गई है और यह एंड्रॉयड 7.0 Nougat बेस्ड कंपनी के कस्टम EMUI 5.1 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन की तस्वीरें और अब तक स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए लगता है कि कंपनी इसकी कीमतें आक्रामक रखेंगी, क्योंकि इससे मिड रेंज स्मार्टफोन बाजार को टार्गेट किया जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement