scorecardresearch
 

हुआवेइ ला रही है सस्ता 4G स्मार्टफोन, 10 हजार रुपये से कम होगा दाम

चीन की कंपनी हुआवेइ एक सस्ता लेकिन तमाम फीचर से लैस 4G स्मार्टफोन भारत में जल्द पेश करने जा रही है. देश में अगले साल रिलायंस जियो की 4G सेवा शुरू हो जाने के बाद इस तरह के स्मार्टफोन की मांग बढ़ जाएगी.

Advertisement
X

चीन की कंपनी हुआवेइ एक सस्ता लेकिन तमाम फीचर से लैस 4G स्मार्टफोन भारत में जल्द पेश करने जा रही है. देश में अगले साल रिलायंस जियो की 4G सेवा शुरू हो जाने के बाद इस तरह के स्मार्टफोन की मांग बढ़ जाएगी.

Advertisement

समझा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी. कंपनी के डायरेक्टर, डिवाइस सेल पी संजीव ने कहा, 'बाकी कंपनियों से हमारे पेटेंट वगैरह के कारण हम सस्ते दामों में ऐसे फोन बना पा रहे हैं.'

भारत में इस समय सस्ते 4G स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने भी हाल ही में बजट 4G नोकिया लुमिया 638 स्मार्टफोन पेश किया है.

जिओमी ने भी ऐसे सस्ते स्मार्टफोन उतारने शुरू कर दिए हैं. जिओमी का रेडमी नोट 4G अब उतारा जाने वाला है और इसकी बिक्री जनवरी के दूसर हफ्ते में होगी. इसकी कीमत दस हजार से कम होगी.

Advertisement
Advertisement