चीनी कंपनी हुवेई के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन P9 में दो रियर कैमरे होंगे. पिछले दिनों इसकी अफवाह थी पर अब कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है और इसमें डुअल रियर कैमरे साफ नजर आ रहे हैं. इसे अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा.
खबरों के मुताबिक, Huawei P9 में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ Kirin 950 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी होगी.
दो रियर कैमरों के साथ आएगा यह स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन की खूबियों में से एक इसका कैमरा होगा. बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए जाएंगे.
हालांकि यह एंड्रॉयड के किस वर्जन पर चलेगा, इसकी जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड EMUI दिया दिया जाएगा, क्योंकि यह कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है.
P9 Max में होंगे दमदार स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन फोन चार वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है. इनमें P9, P9 Lite, P9 Max और P9 स्पेशल एडिशन शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, P9 Max में 6.2 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी होगी. इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल सेटअप रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होगा.