scorecardresearch
 

1.8 लाख रुपये का फोल्डेबल फोन Huawei Mate X भारत आ रहा है

Huawei Mate X जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. इस फोन की डिस्प्ले मुड़ सकती है और यह 5G सपोर्ट करता है. इसकी कीमत भारत में लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा ही होने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Huawei Mate X
Huawei Mate X

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुआवे भारत में अगले कुछ महीने के अंदर अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान पेश किया था.

इस फोन की डिस्प्ले मुड़ती है और इसकी कीमत 2,299 यूरो है. इसे भारतीय रुपये में तब्दील करें तो ये लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये का होता है. शायद भारत में ये 2 लाख रुपये में लॉन्च हो, क्योंकि आम तौर पर भारत में कीमत थोड़ी ज्यादा होती है, टैक्स की वजह से.

1.80 लाख रुपये वाला Mate X भारत में एक कलर ऑप्शन इंटरस्टेलर ब्लू वेरिएंट में उपलब्ध होगा. Huawei Mate X में 5G कनेक्टिविटी दी गई है यानी 5जी नेटवर्क पर इसे यूज कर सकते हैं. Mate X के स्पेसिफिकशन्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की फ्लैग्जिबल OLED डिस्प्ले दी गई है. फोल्ड करने के बाद यह 6.6 इंच की हो जाती है और दूसरे तरफ 6.38 इंच का है.

Advertisement

Huawei Mate X में Kirin 980 प्रॉसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी 4,500mAh की दी गई है. प्राइमरी कैमरा 40 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन के साथ 55W का सुपरचार्ज ऐडेप्टर भी मिलता है जो 30 घंटे में 85% बैटरी चार्ज कर देगा ऐसा कंपनी का दावा है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि Mate X से यूजर्स अपना लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 512GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

सैमसंग और हुआवे दोनों कंपनियों ने फोल्डेबल लॉन्च किया है.Galaxy Fold भी पहले लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत Mate X से कम है. हालांकि सैमसंग ने फिलहाल इसे भारत लॉन्च को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. Mate X की इस खबर के बाद मुमकिन है सैमसंग की तरफ से भी Galaxy Fold के बारे में कुछ ऑफिशियल किया जाए.

Advertisement
Advertisement