Huawei Y7 Prime 2018 को लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने P20 और P20 Pro को भी लॉन्च किया था. ये नया स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Huawei Y7 Prime का ही नया वर्जन है. Huawei Y7 Prime स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि इसमें नॉच नहीं है.
ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
Huawei Y7 Prime 2018 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम सपोर्ट वाले Huawei Y7 Prime 2018 में 18:9 रेश्यो के साथ 5.99-इंच HD+ (720x1440 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है. इस हैंडसेट में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है, यानी इसमें दो सिम कार्ड्स के साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है.
Y7 Prime 2018 में 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम MSM8937 स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Huawei Y7 Prime 2018 की इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS और NFC (केवल LDN-TL10) सपोर्ट मौजूद है. इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है और इसका वजन 155 ग्राम है.