scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ Huawei Y9, जानिए क्या है खास

Huawei ने भारतीय मार्केट में अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Huawei लॉन्च कर दिया है. देखना होगा ये डिवाइस यहां क्या कमाल दिखा पाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सेग्मेंट में इस तरह के काफी स्मार्टफोन हैं.

Advertisement
X
Huawei Y9 (2019)
Huawei Y9 (2019)

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर हुआवे ने भारत में Huawei Y9 (2019) लॉन्च कर दिया है. जैसा की हमने उम्मीद की थी इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये है. 

इस स्मार्टफोन के साथ ऑफर भी दिया जा रहा है. इस ऑफर के तौर पर इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर 2,999 रुपये कीमत वाला बोट का ब्लूटूथ रॉकर्स स्पोर्ट्स हेडसेट फ्री दिया जाएगा.

कंपनी का दावा है कि यह फोन यंग जेनेरेशन के लिए है जिन्हें गेमिंग, फोटॉग्रफी और एंटरटेनमेंट पसंद है. भारत में इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर होगी और इसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी.

Huawei Y9 2019 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है और 3D कर्व्ड डिजाइन दिया गया है. इसमें हुआवे का इनहाउस प्रोसेसर ऑक्टाकोर Kirin 710  दिया गया है और इसमें AI Powe 7.0 है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड से इसे बढ़ा कर 400GB तक किया जा सकता है. भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट लॉन्च हुआ है, जबकि दूसरे मुल्कों में 6GB रैम वेरिएंट भी मिलता है.

Advertisement

Huawei Y9 2019 में टोटल चार कैमरे दिए गए हैं. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन  के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. एक सेंसर 13 मेगापिक्सल है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए भी इसमें डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. एक लेंस 16 मेगापिक्सल है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है.Tik tok इन दिनों में भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है, इसलिए हुआवे ने इस स्मार्टफोन के कैमरा ऐप में ही इसका ऑप्शन दिया है. इससे सीधे टिक टॉक वीडियो बना सकते हैं.

यह स्मार्टफोन Android बेस्ड EMUI 8.2 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसकी बैटरी 4,000mAh की है. इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट है और एक स्लॉट माइक्रो एसडी के लिए दिया गया है.

Advertisement
Advertisement