Huawei Y9 Prime 2019 को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा. याद के तौर पर बता दें पिछले ऐमेजॉन इंडिया द्वारा इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को टीज किया जा रहा था और बाद में ई-कॉमर्स दिग्गज ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया था. Y9 Prime 2019 का ग्लोबल डेब्यू मई के महीने में हुआ था.
मई में ग्लोबल डेब्यू के वक्त इस स्मार्टफोन की कीमत का जिक्र नहीं किया गया था. हालांकि एक रिपोर्ट के हवाले से ये जानकारी मिली थी कि इसकी कीमत 20,000 रुपये के अंदर हो सकती है. आज इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान की जाएगी. इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. ऐसे में कीमत का खुलासा 2pm तक किया जा सकता है.
Huawei Y9 Prime 2019 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड EMUI 9.0 पर चलता है और इसमें 6.59-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Kirin 710F प्रोसेसर मौजूद है. आपको बता दें इसकी बैटरी 4,000mAh की है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में ग्राहकों को 16MP + 8MP + 2MP के तीन कैमरे मिलेंगे. वहीं फ्रंट में इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये कैमरा पॉप-अप मॉड्यूल में मौजूद होगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB/ 128GB की है और यहां रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां GPS, USB-टाइप C, 4G LTE, ब्लूटूथ और Wi-Fi का भी सपोर्ट मिलता है.