scorecardresearch
 

आईफोन6 को टक्कर देने के लिए हुवावेइ का हॉनर6 प्लस

चीनी कंपनी हुआवेइ ने भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. एक है हॉनर 4x और दूसरा है हॉनर 6 प्लस. पहले की कीमत है 10,499 रुपये जबकि दूसरे की 26,499 रुपये.

Advertisement
X
Huwawei Honor 6plus
Huwawei Honor 6plus

चीनी कंपनी हुआवेइ ने भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. एक है हॉनर 4x और दूसरा है हॉनर 6 प्लस. पहले की कीमत है 10,499 रुपये जबकि दूसरे की 26,499 रुपये.

Advertisement

हॉनर 6 प्लस 5.5 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है जिसमें एलटीपीएस डिस्पले तथा फुल एचडी रिजॉल्यूशन (1080पी) है. यह फोन हिसिलकॉन किरिन 925 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. यह एंड्रॉय़ड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसका रैम 3जीबी का है और इसमें 16, 32, 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प है.

हॉनर 6 प्लस का रियर कैमरा 8एमपी का ऑटो फोकस है और इसका अपर्चर एफ2.0 है तथा इसमें एलईडी फ्लैश है. यह 165 ग्राम वज़न का है और इसकी मोटाई 7.5 मिमी का है. इसमें 3जी, 4जी, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और आईआर भी है.

हॉनर 4x 1.2 जीएचजेड क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वॉड कोर प्रोसेसर है जो एंड्रॉयड आधारित है. यह डुअल सिम फोन है और इसका रैम 2जीबी का है तथा इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है.

Advertisement

इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है और फ्रंट 5एमपी का. इसमें 4जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वगैरह सभी हैं. इसकी कीमत 10,490 रुपये है.

Advertisement
Advertisement