एप्पल के आईफोन के दीवानों की कहीं कमी नहीं है लेकिन चीन में एप्पल आईफोन को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना गया है.
चीन की स्टेट मीडिया की खबरों के मुताबिक, आईफोन में यूजर्स की लोकेशन बताने के फंक्शन को इसके लिए जिम्मेदार माना गया है. 'फ्रिकवेंट लोकेशन' फंक्शन आई-फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की लोकेशन और कई जानकारी उपलब्ध करवा देता है.
चीन के ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने एप्पल के इस फंक्शन की आलोचना की है. इस बारे में की जानेवाली रिसर्च के दौरान एक शोधकर्ता ने बताया कि देश में कई तरह का जरूरी डाटा होता है. अगर इस डाटा तक कोई पहुंच गया तो ये पूरे देश की अर्थव्यवस्था और खुफिया दस्तावेजों के लिए खतरा बन सकता है.
एप्पल ने इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है.बीते कुछ दिनों में एप्पल को चीनी मीडिया की काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है.
चीनी मीडिया का एप्पल कंपनी पर आरोप है कि कंपनी चीन के जरूरी डाटा को ट्रैक कर अमेरिका की खुफिया एजेंसियों को उपलब्ध करवा रहा है. चीन की केन्द्र सरकार ने नई सरकार के अॉफिस में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की विंडो 8 पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.