scorecardresearch
 

आ गया सस्ता डुअल कोर मोबाइल फोन

एक और सस्ता मोबाइल फोन हाजिर है. यह है iBall ऐंडी 3.5 क्लासिक. यह डुअल कोर प्रॉसेसर युक्त एंड्रॉयड 4.2 चालित फोन है. इसका रैम 256 एमबी है. यह देखने में सुंदर है और 2जी को ही सपोर्ट करता है.

Advertisement
X
iBall ऐंडी 3.5 क्लासिक
iBall ऐंडी 3.5 क्लासिक

एक और सस्ता मोबाइल फोन हाजिर है. यह है iBall ऐंडी 3.5 क्लासिक. यह डुअल कोर प्रॉसेसर युक्त एंड्रॉयड 4.2 चालित फोन है. इसका रैम 256 एमबी है. यह देखने में सुंदर है और 2जी को ही सपोर्ट करता है.

Advertisement

मतलब यह कि यह 3जी को सपोर्ट नहीं करता है. इसमें ऐप्‍स के लिए स्टोरेज स्पेस कम है, 165 एमबी. इसका स्क्रीन 3.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 480 x320 है.

इसमें 16 जीबी का माइक्रो एसडी स्लॉट है. इसका डुअल कोर प्रॉसेसर 1.3 जीएचजेड का है. इसके पीछे में एक कैमरा है जो 2 एमपी का है. फ्रंट में एक कैमरा है जो वीजीए रिजॉल्यूशन का है.

इसमें एलईडी फ्लैश है. ये दोनों कैमरे फिक्स्ड फोकस के हैं. यह हैंडसेट बहेद सस्ता है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत है 3,399 रुपये है. इसका वजन बहुत कम है, सिर्फ 112 ग्राम और इसकी मोटाई 11.10 मिमी है.

इसमें और बढि़या फीचर भी हैं, मसलन वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वगैरह. इसमें जी सेंसर भी है. इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है.

Advertisement
Advertisement