iBall ने अपने ऐंडी सीरीज में नया डुअल सिम स्मार्टफोन iBall ऐंडी 4.5 एनिग्मा पेश किया है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है और QHD टचस्क्रीन है. लेकिन इसकी खासियत इसके कैमरे हैं. यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करता है.
यह फोन सेल्फी के लिए परफेक्ट है. इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट कैमरे में 88 डिग्री वाइड ऐंगल है इसलिए यह आसपास के दृश्यों को भी बखूबी कैप्चर करता है.
इसका रैम 1जीबी का है जबकि इसमें 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है और एक्सटेंशन स्लॉट भी है. इसकी बैटरी 1500 एमएएच की है.
ऐंडी 4.5 एनिग्मा की खास बातें
*स्क्रीन-4.5 इंच(960x540 पिक्सल)
*प्रोसेसर-1.3जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर
*रैम-1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सटेंशन स्लॉट
*ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट
*सिम-डुअल सिम
*आकार-8.77 मिमी, 135 ग्राम वज़न
*कैमरा-13 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश, 8 एमपी फ्रंट
*ऑडियो-3.5मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
*अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, एनएफसी
*बैटरी-1500 एमएएच
*कीमत-8,499 रुपए
*रंग-गोल्ड, पर्पल