आईबॉल ने एक ऐसा डुअल सिम स्मार्टफोन पेश किया है, जो आईफोन की तरह दिखता है. यह कोबाल्ट सीरीज का फोन है और एंड्रॉयड आधारित है.
इस फोन के निचले हिस्से में एक गोलाकार बटन है और एक नजर में यह आईफोन से मिलता-जुलता है. इस फोन का स्क्रीन 4.7 इंच (1280x720 पिक्सल) का है और यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8एमपी कैमरा रियर में है और फ्रंट में 5 एमपी कैमरा है.
आईबॉल कोबाल्ट ऊंफ 4.7D की खास बातें-
* 4.7 इंच (1280x720 पिक्सल) एचडी आईपीएस डिस्पले
* 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर
* 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* ओएस-एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट), अपग्रेड ऐंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप
* कैमरा-8 एमपी ऑटो फोकस रियर एलईडी फ्लैश के साथ
* 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* 3जी, वाईफाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* 1850 एमएएच बैटरी