स्वदेशी कंपनी iBall ने 7,099 रुपये में 4G स्मार्टफोन Andi Sprinter लॉन्च
किया है. इस फोन की खासियत इसमें लगा IR रिमोट सेंसर है जिसके जरिए इससे
घर का टीवी, सेट टॉप बॉक्स और डीवीडी प्लेयर कंट्रोल कर सकते हैं.
5 इंच स्क्रीन वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 64 बिट 1GHz क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है.
इस 4G स्मार्टफोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 3.2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें आपको कुछ ब्लॉटवेयर यानी प्रीलोडेड एप मिलेंगे, जिन्हें ज्यादातर लोग नापसंद करते हैं.
स्पैसिफिकेशन