स्वदेशी कंपनी iBall ने बचट स्मार्टफोन Andi 5G Blink लॉन्च किया है. लोगों तक अभी ठीक से 3G नहीं पहुंचा है लेकिन इस फोन का नाम 5G रखा गया है. इसकी कीमत 6,299 रुपये है और फिलहाल यह फोन वेबसाइट पर दर्ज है और जल्द ही इसकी बिक्री शुरू हो सकती है.
5 इंच वीजीए स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1GHz क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में दोनों 4G सिम लगाए जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 150Mbps की अपलोडिंग और 50Mbps की डाउलोडिंग स्पीड दे सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी बैट्री 2,300mAh की बैट्री दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस, माइक्रो यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं.