scorecardresearch
 

iBall लाया जबरदस्त बजट स्मार्टफोन Andi 5M Xotic

बजट स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए iBall कुछ नया और बेहतर लेकर आया है. महज् 8,950 रुपये की कीमत में कंपनी ने Andi 5M Xotic लॉन्च किया है, जिसमें 2GB रैम लगा है और इसमें 8 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा लगा हुआ है.

Advertisement
X
iBall Andi 5M Xotic Smartphone
iBall Andi 5M Xotic Smartphone

बजट स्मार्टफोन की चाहत रखने वालों के लिए iBall कुछ नया और बेहतर लेकर आया है. महज 8,950 रुपये की कीमत में कंपनी ने Andi 5M Xotic लॉन्च किया है, जिसमें 2GB रैम लगा है और इसमें 8 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा लगा हुआ है.

Advertisement

इस फोन की ऑनलाइन बिक्री बिक्री शुरू हो गई है. Andi 5M Xotic एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित एक डुअल सिम फोन है, जिसे एंड्रॉयड लॉलीपॉप में अपग्रेड किया जा सकता है. यह एक 3G फोन है और इसमें 2000 mAh की पावरफुल बैटरी भी लगी हुई है.

आईबॉल Andi 5M Xotic के फीचर्स-
डिस्प्ले: 5 इंच qHD (540x960 पिक्सल) IPS 220ppi
प्रोसेसर: क्वाड कोर 1.3GHz Cortex-A7
रैम: 2GB
मेमोरी: 16GB (इंटरनल)
कैमरा: 8 MP (रीयर), फ्लैश, 3.2 MP (फ्रंट)
अन्य: 3G, WiFi, Bluetooth, GPS, FM
बैटरी: 2000 mAh
कीमत: 8,950 रुपये

Advertisement
Advertisement