बढ़िया कैमरे वाले फोन अमूमन महंगे होते हैं क्योंकि उनकी मांग बहुत होती है. लेकिन अब आईबॉल ने एक नया फीचर फोन पेश किया है जिसका कैमरा रोटेटिंग है यानी वह घूम सकता है. यह फोन है आईबॉल एवोंते 2.4G.
यह एक बेसिक फोन है और इसकी कीमत महज 1,499 रुपये है. कम दाम होने के कारण इसमें बहुत कम फीचर हैं लेकिन तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इसका कैमरा 2 एमपी का है और उसमें एलईडी फ्लैश भी है. यह कैमरा 180 डिग्री तक घूम सकता है. यह उसका खासियत है. इसकी एक और खासियत है कि यह डुअल सिम फोन है और इसमें टच फोन की कोई सुविधा नहीं है. इसका कीबोर्ड न्यूमेरिक है यानी पुराने फोन जैसा.
इस फोन में एफएम रेडियो तो है ही इसके स्पीकर बढ़िया क्वालिटी के हैं. इसमें व्हाट्सएप्प पहले से है और उसे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.