स्मार्टफोन कंपनियों में बढ़ती होड़ के बीच iBall ने स्मार्टफोन बाजार में अपना एंट्री लेवल पर एक नया क्वॉड कोर स्मार्टफोन Andi5T Cobalt 2 लॉन्च किया है. फोन के फीचर्स को देखते हुए माना जा रहा है कि एंट्री लेवल सेगमेंट में यह फोन अपने प्रतियोगियों पर भारी पड़ सकता है. कंपनी ने इस क्वॉड कोर स्मार्टफोन की कीमत भारत में 11,999 रुपये रखी है.
iBall का यह स्मार्टफोन क्वॉड कोर 1.3 GHz cortex A7 प्रोसेसर से लैस है. इतना ही नहीं इस फोन में 1 GB रैम और 1750 mAh बैटरी है. Cobalt 2 में हाई क्वालिटी IPS HD (720P) 1280x720 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन के साथ 5 इंच की स्क्रीन है.
Andi5T Cobalt 2 में LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा लगाया गया है. यह फोन वीडियो कॉलिंग भी सपोर्ट करता है. यह फोन एंड्रॉयड जेलीबीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डर, स्मार्ट आन्सर, सीधे SMS से कॉल करने की सुविधा, शेक टू आन्सर जैसे तमाम लेटेस्ट फीचर्स हैं. इतने सारे लेटेस्ट फीचर्स वो भी इतने कम दामों में इस Andi5T Cobalt 2 की सबसे बड़ी यूएसपी है.
अब बात करें फोन के लुक की तो इसकी मोटाई सिर्फ 8.9mm है और देखने में यह बहुत स्लिम है. यही नहीं फोन के एक ही लुक से आपको होने वाली बोरियत से बचाने के लिए आपको बैटरी के तीन चेंजेबल कवर भी मिलेंगे.
ये हैं Andi5T Cobalt 2 की खूबियां...
डिस्पेल : 5 इंच
प्रोसेसर: क्वॉड कोर 1.3 GHz cortex A7
रिजॉल्यूशन: 1280x720 (294 PPI)
रैम: 1 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.2 जेलीबीन
कैमरा: 12MP AF
बैटरी: 1750 mAh