scorecardresearch
 

iBall ने पेश किया डुअल सिम वाले दो हैंडसेट

iBall ने दो नए हैंडसेट पेश किए हैं. दोनों के स्क्रीन 4 इंच के हैं. ये हैं iBall एंडी 4 आईपीएस जेम और iBall एंडी4 आईपीएस वेल्वेट. जेम की कीमत 5,699 रुपये और वेल्‍वेट की कीमत 5,199 रुपये है. दोनों हैंडसेट की खूबियां एक जैसी हैं, लेकिन वेल्वेट सिर्फ 2जी रो सपोर्ट करता है और इसलिए जेम से सस्ता है.

Advertisement
X
Andi4 IPS GEM
Andi4 IPS GEM

iBall ने दो नए हैंडसेट पेश किए हैं. दोनों के स्क्रीन 4 इंच के हैं. ये हैं iBall एंडी 4 आईपीएस जेम और iBall एंडी4 आईपीएस वेल्वेट. जेम की कीमत 5,699 रुपये और वेल्‍वेट की कीमत 5,199 रुपये है. दोनों हैंडसेट की खूबियां एक जैसी हैं, लेकिन वेल्वेट सिर्फ 2जी रो सपोर्ट करता है और इसलिए जेम से सस्ता है.

Advertisement

iBall एंडी 4 आईपीएस जेम मीडिया टेक कॉर्टेक्स A7 डुअल कोर प्रॉसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड फोन है और इसका रैम 256 है. इसमें 2जीबी स्टोरेज है. इसमें 32 जीबी का एक्सटर्नल माइक्रो सपोर्ट है. इसका स्क्रीन 4 इंच का है, जिसका रिजोल्यूशन 800x 480 पिक्सल है. इसमें 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस रियर कैमरा है. इसमें आगे भी एक कैमरा है जो वीडियो ले सकता है.

इसमें कई फीचर हैं मसलन 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4 और जीपीएस. इसकी बैटरी 1300 एमएएच की है. डुअल सिम वाला यह फोन 5,699 रुपये में मिलेगा. वेल्वेट में भी यह सब फीचर हैं लेकिन इसमें 3जी सपोर्ट नहीं है.

Advertisement
Advertisement