scorecardresearch
 

iBall लाया बेहद सस्ता डुअल सिम मोबाइल फोन

भारत की iBall कंपनी ने एक बेहद सस्ता बेसिक मोबाइल फोन बिक्री के लिए उतारा है. यह है iBall वोग 2.8a और एक स्लिम फोन है जो कम बजट के लोगों को पसंद आएगा.

Advertisement
X
iBall ने मार्केट में सस्ता फोन
iBall ने मार्केट में सस्ता फोन

भारत की iBall कंपनी ने एक बेहद सस्ता बेसिक मोबाइल फोन बिक्री के लिए उतारा है. यह है iBall वोग 2.8a और एक स्लिम फोन है जो कम बजट के लोगों को पसंद आएगा.

Advertisement

यह फोन सस्ता जरूर है लेकिन स्टाइलिश है. इसकी कीमत महज 1,699 रुपए हैं और यह काले तथा सिल्वर कलर में उपलब्ध है. इसका स्क्रीन 2.8 इंच का है जो टचस्क्रीन नहीं है. यह बेसिक डुअल सिम फोन है जिसमें अल्फान्यूमरिक कीपैड है. इसमें इंग्लिश और हिन्दी दोनों ही भाषाओं के लिए व्यवस्था है. यह साधारण किस्म का फोन है जिससे कॉल की जा सकती है और रिसीव की जा सकती है. इससे एसएमएस भी किए जा सकते हैं. इसमे एफएम रेडियो भी है.

इसके अलावा इसमें कुछ अन्य फाचर भी हैं मसलन ऑटो कॉम ऑप्शन, कॉल बैक लिस्ट ऑप्शन, माइक्रो एसडी स्लॉट (8जीबी तक एकस्टर्नल कार्ड सपोर्ट), रियर कैमरा, एलईडी फ्लैश औप ब्लूटुथ. यह एक डिजाइनर फोन है और इसकी बैटरी 1,800 एमएएच की है जो बढ़िया टॉक टाइम देती है.

Advertisement

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले इसे दूसरे फोन के तौर पर ले सकते हैं. इसके अलावा बुजुर्गों के लिए भी यह फोन अच्छा है जो टचफोन इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement