चीनी कंपनी iBerry ने दो जबर्दस्त उत्पाद बाजार में पेश किए हैं. ये हैं स्मार्टफोन अक्सस लिनिया L1 और टैबलेट AX04. ये दोनों ही कुछ ही दिनों में बिक्री के लिए जारी हो जाएंगे और ऑनलाइन रिटेलर eBay पर उपलब्ध होंगे.
स्मार्टफोन लिनिया L1 किटकैट पर आधारित है और यह 1.2 जीएचजेड मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसकी बॉडी खुरदरी सी है और इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है जिसका रेजॉल्यूशन 854x480p रेजॉल्यूशन वाला है. इसमें कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन तो है ही, अलग से लेमिनेशन भी है.
इसमें 4जीबी स्टोरेज है और 64 जीबी एक्सटर्नल कार्ड सपोर्ट है. इसका रैम 1 जीबी है. इसके रियर में 5 एमपी कैमरा है और फ्रंट में 2एमपी. इसमें ऐक्सेलरोमीटर, लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ वगैरह है. इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी भी है. इसकी कीमत 6,990 रुपये है.
टेबलेट AX04
यह डुअल कोर 1.5 जीएचजेड से चलता है और इसमें फोन की भी सुविधा है. यह डुअल सिम टैबलेट है जो 2जी को सपोर्ट करता है. इसका आईपीएस स्क्रीन 7 इंच का है. यह ऐंड्रॉयड 4.4 पर आधारित है. इसका रैम 512 है और इसमें 4जीबी स्टोरेज है. इसके रियर में 2एमपी कैमरा है जबकि फ्रंट में 0.3 एमपी कैमरा है . इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है. इस टैबलेट की कीमत 5,990 रुपये है.