scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया X

जल्द ही आईबेरी अपनी ऑक्टा कोर हैंडसेट ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स लॉन्च किया है. इस फोन की कीमत 12,990 रुपये रखी है. कंपनी ऑक्टा कोर के साथ एक बजट फोन आईबेरी हैंडी H01 भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement
X
ऑक्टा कोर हैंडसेट ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स
ऑक्टा कोर हैंडसेट ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स

आईबेरी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने ऑक्टा कोर हैंडसेट ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स लॉन्च किया जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा कंपनी ने ऑक्टा कोर के साथ एक बजट फोन आईबेरी हैंडी H01 भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है.

Advertisement

आईबेरी ने हाल ही में ऑक्सस न्यूकिलिया 2 हैंडसेट को बाजार में उतारा था और जल्द ही 13,000 रुपये तक के ऑक्टा कोर हैंडसेट बाजार में उतारने का ऐलान किया था.

ये हैं आईबेरी ऑक्सस न्यूक्लिया एक्स के फीचर्स
इस फोन में माली 450 जीपीयू के साथ 1.7GHz मीडिया टेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है. 1280x720 रेजोल्यूशन के साथ ओजीएस डिस्पले वाली 5 इंच की स्क्रीन लगी है.

इस फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है जिसे बेहतरीन वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.ये फोन 3G, 2G, Wi-Fi, GPS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है. बेहतरीन बैट्री बैकअप के लिए इसमें 2800mAh की बैट्री लगाई गई है.

न्यूक्लिया एक्स एंड्रॉयड बेस्ड है जिसमें 4.2 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई है. मेमरी को 64 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Advertisement

क्या खास है ऑक्सस H01 में
आईबेरी के इस बजट फोन में 1.3GHz डुअल कोर प्रोसेसर लगा है. एंड्रॉयड 4.2 बेस्ड इस फोन में 4 इंच की स्क्रीन लगी है. इस फोन में 512 रैम और 2 जीबी की इंटरनल मेमरी दी गई जो की एक्सपैंडेबल है.

इस फोन में मेन कैमरा 3 मोगापिक्सल और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है.

Advertisement
Advertisement