scorecardresearch
 

सैमसंग के साथ अब शाओमी भी भारत में नंबर-1, Q3,2017 रिजल्ट

IDC के मुताबिक अगस्त और सितंबर महीने में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिव सेल लगे जिसकी वजह से ऐसी ग्रोथ दर्ज की गई है. 35 फीसदी ग्रोथ के साथ 30 मिलियन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की गई है.  पिछली तिमाही के मुकाबले ये ग्रोथ 73 फीसदी है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

भारत में स्मार्टफोन पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही. इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछली तिमाही के मुताबिक 2017 की तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह आंकड़ा इसी समय पिछले साल के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है.

2017 की तीसरी तिमाही में भारत में 3 करोड़ 90 लाख स्मार्टफोन बिके हैं. दुनिया भर के स्मार्टफोन बाजार और बिक्री की बात करें तो इस तिमाही में अकेले भारत में दुनिया भर के 10 फीसदी स्मार्टफोन बिके हैं. यानी 2017 की इस तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में भारत का हिस्सा 10% का है.

IDC के मुताबिक अगस्त और सितंबर महीने में ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिव सेल लगे जिसकी वजह से ऐसी ग्रोथ दर्ज की गई है. 35 फीसदी ग्रोथ के साथ 30 मिलियन स्मार्टफोन्स की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की गई है.  पिछली तिमाही के मुकाबले ये ग्रोथ 73 फीसदी है.

Advertisement

IDC की ताजा तिमाही स्मार्टफोन ट्रैकर के मुताबिक 2017 की तीसरी तिमाही में चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी 23.5 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत की नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड बन गई है. कंपनी ने इस तिमाही में 9.2 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे हैं. इसके साथ ही भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी भी बन गई है.

IDC की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग और शाओमी 24-24 फीसदी के साथ मार्केट पर कब्जा जमाने में कामयाब हैं. दोनों का मार्केट शेयर 24-24 फीसदी है. हालांकि शाओमी की आक्रामक कीमतों की वजह से यह ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने डिवाइस वाली नंबर-1 कंपनी बन गई है. इसके साथ शाओमी की ऑफलाइन उपलब्धता और पार्टनर प्रोग्राम की वजह से इसे पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में जमकर फायदा हुआ है.

IDC की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग और शाओमी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वीवो का ग्राफ गिरा है . एक तरफ शाओमी का Redmi Note 4 अब तक बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन रहा है तो दूसरी तरफ सैमसंग को Galaxy J2 और Galaxy J7 Max जैसे स्मार्टफोन से काफी फायदा हो रहा है.

मोटोरोला और लेनोवो मिल कर स्मार्टफोन मार्केट में तीसरे नंबर पर हैं और पिछली तिमाही के मुकाबले इस तिमाही में इनकी शिपमेंट 83 फसदी बढ़ी है.  

Advertisement

वीवो अब चौथे नंबर खिसक गई है और इसकी बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इसका ऐनुअल ग्रोथ 153 फीसदी का रहा है जो बेहतर है. ऐसा इसलिए क्योंकि सितंबर में कंपनी ने Vivo V7 Plus लॉन्च किया था जिसे बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है.

आंकड़ो में सबसे दिलचस्प ये है कि सिर्फ दो साल पहले जुलाई 2014 में भारत में कदम रखने वाली चीनी कंपनी शाओमी अब भारत की टॉप स्मार्टफोन ब्रांड है. 2017 की तिसरी तिमाही में टॉप-5 स्मार्टफोन्स में से 3 शआओमी के हैं – Redmi Note 4, Redmi 4 और Redmi 4A.

शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड मनु कुमार जैन ने कहा है, ‘भारती बाजार में एंट्री करने के तीन साल के अंदर हमने ऐसी सफलता हासिल की है जो पहले नहीं देखी गई थी. हमें जानकारी है उसके मुताबिक हम किसी भी सेक्टर के ऐसे पहले ब्रांड हैं जिसने इतने कम समय में ऐसी सफलता हासिल की है’

Advertisement
Advertisement