scorecardresearch
 

Jio के नए ऑफर के बाद अब Idea का धमाका

Idea ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को 10GB हर महीने एक्स्ट्रा डेटा देना शुरू किया है. इसे कंपनी प्रोमोशनल स्कीम Data Jackpot के नाम से दे रही है. यह तीन महीने तक के लिए है जिसके लिए हर महीने 100 रुपये देने होंगे.

Advertisement
X
Idea जैकपॉट ऑफर
Idea जैकपॉट ऑफर

Advertisement

Reliance Jio के समर सरप्राइज ऑफर को काउंटर करने के लिए अब Idea ने भी नया ऑफर पेश किया है. हाल ही में एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स ने बताया था कि समर सरप्राइज को काउंटर करने के लिए मौजूदा कंपनियां फिर से प्रोमोशनल ऑफर्स देना शुरू करेंगी.

Idea ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को 10GB हर महीने एक्स्ट्रा डेटा देना शुरू किया है. इसे कंपनी प्रोमोशनल स्कीम Data Jackpot के नाम से दे रही है. यह तीन महीने तक के लिए है जिसके लिए हर महीने 100 रुपये देने होंगे.

एयरटेल और वोडाफोन की तरह यह ऐप भी आईडिया ने अपने ऐप के जरिए दिया है . यानी इस एक्स्ट्रा डेटा ऑफर के लिए आईडिया यूजर्स को My Idea ऐप इंस्टॉल करना होगा. 100 रुपये दे कर एक बार जब आपने इसे एक्टिवेट कर लिया है तो तीन महीने बाद से इतन में ही 1GB डेटा मिलेगा.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए ही है और यह चुनिंदा सर्कल में ही लागू होंगे. यानी अलग अलग राज्यों में इस प्लान में थोड़े बदलाव देखे जा सकते हैं.

गौरतलब है कि हाल ही में Idea ने 300 रुपये में पोस्टपेड यूजर्स के लिए डेटा पैक लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर्स को हर दिन 1GB 4G डेटा दिया जाएगा. हालाकिं इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं जिन्हें यहां क्लिक करके जान सकते हैं.

हाल ही में एयरटेल और वोडाफोन ने भी इसी तरह के प्लान पहले से ही लॉन्च किए हैं . लेकिन आईडिया के इस ऑफर के बाद अब एयरटेल और वोडाफोन एक बार फिर से कुछ ऑफर्स लॉन्च कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement