scorecardresearch
 

Idea ने खेला बड़ा दांव, ये है Jio के 399 रुपये वाले प्लान का जवाब

Idea ने अपने 398 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया है. ये बदलाव वैलिडिटी के लिहाज से किया गया है. इस प्लान में वैलिडिटी को बढ़ाया गया है और कॉलिंग और डेटा को पहले की ही तरह रखा गया है. लेकिन ये केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है. ये बदलाव 309 रुपये वाले प्लान को पेश करने के एक दिन बाद और 509 रुपये वाले प्लान को पेश करने के दो दिन बाद पेश किया गया है.

Advertisement
X
Idea ने दिया ये ऑफर
Idea ने दिया ये ऑफर

Advertisement

Idea ने अपने 398 रुपये वाले प्लान में कुछ बदलाव किया है. ये बदलाव वैलिडिटी के लिहाज से किया गया है. इस प्लान में वैलिडिटी को बढ़ाया गया है और कॉलिंग और डेटा को पहले की ही तरह रखा गया है. लेकिन ये बदलाव केवल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही किया गया है. ये बदलाव 309 रुपये वाले प्लान को पेश करने के एक दिन बाद और 509 रुपये वाले प्लान को पेश करने के दो दिन बाद पेश किया गया है.

आइडिया के 398 रुपये वाले प्लान में अब 70 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. जबकि इसकी वैलिडिटी पहले केवल 35 दिनों की थी. इस ऑफर का कड़ा मुकाबला रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान से रहेगा. इसमें सारे ऑफर आइडिया के 398 रुपये वाले ऑफर की तरह ही हैं.

Advertisement

बढ़ी हुई वैलिडिटी को देखने के लिए आइडिया के ग्राहकों अपने ऑफिशियल ऐप को चेक करना होगा. यानी ये प्लान केवल चुनिंदा ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है, इसलिए सभी ग्राहकों को इस ऑफर को अपने नंबर के लिए चेक करना होगा. ये ऑफर प्री-पेड ग्राहकों के लिए है, इसमें प्रतिदिन 1GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड STD और लोकल कॉल के साथ प्रतिदिन 100SMS दिया जाता है. चूंकि इसकी वैलिडिटी अब 70 दिनों की है तो डेटा भी कुल 70GB दिया जाएगा और रोमिंग भी मुफ्त होगा.  

इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स में प्रतिदिन 250 मिनट की लिमिट और प्रति हफ्ते 1000 मिनट की लिमिट होगी. ये सीमा लांघने पर ग्राहकों को 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से भुगतान करना होगा. साथ ही ग्राहकों को एक हफ्ते में 100 यूनिक नंबरों से ज्यादा को कॉल करने की आजादी नहीं होगी. बहरहाल आइडिया की ओर से इस प्लान का जियो के 399 रुपये वाले प्लान से सबसे कड़ा मुकाबला होगा.

Advertisement
Advertisement