scorecardresearch
 

महज 179 रुपये में idea दे रहा है अनलिमिटेड कॉल और 1GB डेटा

टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया ने सोमवार को अपने 179 रुपये वाले नए प्लान को लॉन्च किया. ये प्लान केवल प्री-पेड ग्राहकों के लिए ही है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही अगर ग्राहक इस रिचार्ज को आइडिया के आधिकारिक वेबसाइट या मायआइडिया ऐप से अपनाते हैं तो उन्हें 1GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा.

Advertisement
X
Idea ने दिया ये ऑफर
Idea ने दिया ये ऑफर

Advertisement

टेलीकॉम ऑपरेटर आइडिया ने सोमवार को अपने 179 रुपये वाले नए प्लान को लॉन्च किया. ये प्लान केवल प्री-पेड ग्राहकों के लिए ही है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 1GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही अगर ग्राहक इस रिचार्ज को आइडिया के आधिकारिक वेबसाइट या मायआइडिया ऐप से अपनाते हैं तो उन्हें 1GB डेटा अतिरिक्त दिया जाएगा.

खास बात ये है कि इस प्री-पेड प्लान को देशभर में (4G/3G/2G) हैंडसेट में उपयोग किया जा सकता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. साफ तौर पर माना जा सकता है कि आइडिया ने ये ऑफर एयरटेल और जियो से मुकाबले के बीच उतारा है.

इससे पहले आइडिया ने जियो के 399 रुपये वाले प्लान के मुकाबले में अपना 357 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है. हालांकि इसमें ग्राहकों को जियो प्लान के मुकाबले वैलिडिटी करीब आधी मिलेगी.

Advertisement

आइडिया 357 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में ग्राहकों को 28 दिन के लिए हर दिन 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड कॉल, 100SMS और फ्री म्यूजिक, मूवी और गेम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. वहीं जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो कंपनी 70 दिन के लिए 1GB डेटा हर दिन देती है. साथ ही अनलिमिटेड कॉल, फ्री रोमिंग, SMS और माय जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

दूसरी तरफ जियो से जारी मुकाबले के बीच एयरटेल ने भी अपने 349 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है. इस प्लान में पहले प्रतिदिन केवल 1GB डेटा दिया जाता था, अब इस प्लान में अपडेट के बाद 1.5GB डेटा दिया जाएगा. इस अपडेट की जानकारी गैजेट्स 360 ने अपने खबर में दी है. हालांकि ये प्लान सभी ग्राहकों को उपलब्ध होगा या केवल चुनिंदा ग्राहकों को इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement
Advertisement