टेलीकॉम कंपनी Idea ने आज घरेलू हैंडसेट ब्रांड Karbonn के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत चुनिंदा Karbonn 4G स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. 1 फरवरी 2018 से ग्राहक Karbonn A41 Power और A9 इंडियन स्मार्टफोन को 1,500 रुपये तक के कैशबैक और Karbonn Yuva 2 को 2,000 रुपये तक के कैशबैक के साथ खरीद पाएंगे.
इससे इन मोबाइल फोन्स की कीमत घट जाएगी. इसके अलावा Karbonn, K310n, K24+ और K9 Jumbo फीचर फोन्स पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक भी दे रहा है. Karbonn A41 Power और A9 Indian स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत क्रमश: 2,999 रुपये और 3,699 रुपये है. 1,500 रुपये के कैशबैक के बाद इनकी कीमत आधी हो जाएगी.
ग्राहकों को 18 महीने पूरे होने के बाद आइडिया मनी वॉलेट में 500 रुपये और 36 महीने पूरे होने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही आइडिया Yuva 2 जिसकी वास्तविक कीमत 4,999 रुपये है उस पर 2,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है. इससे इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपये हो जाएगी. यहां ग्राहकों को 18 महीने पूरे होने पर 500 रुपये और 36 महीने पूरे होने पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
A41 Power, A9 Indian और Yuva 2 पर कैशबैक प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को पहले 18 महीने के लिए कुल 3,000 रुपये का रिचार्ज और अगले 18 महीने के लिए भी यही प्रक्रिया दोहरानी होगी. आइडिया के ग्राहक 169 रुपये वाले प्लान का रिचार्ज करा सकते हैं. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग कॉल, प्रतिदिन 1GB डेटा और प्रतिदिन 100SMS दिया जाएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी.
स्मार्टफोन के अलावा आइडिया Karbonn के तीन फीचर फोन Karbonn K310n, K24+ और K9 Jumbo पर भी 1,000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. इनकी कीमत क्रमश: 999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,399 रुपये है. आइडिया का दावा है कि Karbonn K310n आइडिया के ग्राहकों के लिए 36 महीने बाद प्रभावी रूप से फ्री होगा.
इन फीचर फोन्स पर ऑफर को उपलब्ध कराने के लिए ग्राहकों को पहले 18 महीने में कुल 2,700 रुपये का रिचार्ज करना होगा और उसके अगले 18 महीने में यही प्रक्रिया दोहरानी होगी. पहले भाग पूरे होने पर 500 रुपये और अगला भाग पूरा होने पर 500 रुपये का कैशबैक ग्राहकों को दिया जाएगा.
आइडिया ने फीचर फोन्स के लिए 145 रुपये का स्पेशल रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 500SMS और 500MB डेटा दिया जाएगा.