scorecardresearch
 

अब Idea के इन सभी प्लान्स में मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा

रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच Idea ने अपने प्रोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किया है. आइडिया ने अपने निरवाना पोस्टपेड प्लान के सभी प्लान्स में बदलाव करते हुए ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा का लाभ दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

रिलायंस जियो से मुकाबले के बीच Idea ने अपने प्रोस्टपेड प्लान्स में कुछ बदलाव किया है. आइडिया ने अपने निरवाना पोस्टपेड प्लान के सभी प्लान्स में बदलाव करते हुए ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा का लाभ दिया है. कुछ समय पहले कंपनी ने तीन पोस्टपेड प्लान्स- 499, 649 और 999 रुपये वाले प्लान में बदलाव किया था. लेकिन अब कंपनी ने सारे प्लान्स में बदलाव किया है.

टेलीकॉमटॉक की खबर के मुताबिक, 389 रुपये, 1,299 रुपये, 1,699 रुपये, 1,999 रुपये और 2,999 रुपये के प्लान्स को आइडिया ने अपडेट किया है. 389 रुपये वाले प्लान में अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग कॉल (इनकमिंग और आउटगोइंग) और 20GB डेटा दिया जा रहा है. पहले इस प्लान में एक बिलिंग साइकल के लिए 10GB डेटा दिया जाता था और केवल इनकमिंग कॉल्स मुफ्त थे.

Advertisement

इसी तरह 1,299 रुपये वाले प्लान में अब 85GB की जगह 100GB डेटा दिया जा रहा है. 1,699 रुपये वाले प्लान में 110GB की जगह प्रतिमहीने 150GB डेटा दिया जा रहा है. इसी तरह 1,999 रुपये वाले प्लान में अब 135GB डेटा की जगह 200GB डेटा और 2,999 रुपये वाले प्लान में 220GB की जगह प्रतिमहीने  300GB डेटा दिया जाएगा.

याद के तौर पर बता दें निरवाना प्लान्स के तहत 499 रुपये वाले प्लान में प्रतिमहीने 40GB डेटा , 699 रुपये वाले प्लान में 50GB डेटा और 999 रुपये वाले प्लान में 80GB तक डेटा का लाभ ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन 100SMS का लाभ मिलेगा.

इन सभी फायदों के अतिरिक्त ग्राहकों को इन प्लान्स में पोस्टपेड ग्राहकों को 12 महीने तक के लिए Idea Music, Idea Movies और Idea Games का भी फ्री एक्सेस दिया जाएगा. साथ ही कुछ अन्य लाभ भी ग्राहकों के हिस्से में आएंगे.

Advertisement
Advertisement