हाल ही में एप्पल ने अपने दो नए iPhone 7 और iPhone 7 Plus लॉन्च किए हैं. भारत में iPhone 7 की शुरुआती कीमत 60,000 रुपये होगी. रिसर्च कंपनी IHS Markit ने हमेशा की तरह इस बार भी आईफोन के सभी कॉम्पोनेंट्स की कीमतों के बारे में बताया है. कंपनी के मुताबिक iPhone 7 को बनाने में $219.80 (14,731 रुपये) की लागत आई है जो iPhone 6S के मुकाबले $36.89 (2,472 रुपये) ज्यादा है.
पिछले आईफोन के तरह इस बार भी इसका डिस्प्ले सबसे महंगा है जिसकी कीमत $43 (2,822 रुपये) है. इसके बाद इंटेल का मॉडम और बेसबेंड चिप लगाया गया है जिसकी लागत $43(2,272 रुपये) है.
iPhone 7 में लगाया गया प्रोसेसर यानी A10 Fusion क्वॉडकोर चिप तीसरा सबसे महंगा कॉम्पोनेंट है जिसकी लागत लगभग $26.90 (1,742 रुपये) है. इसकी पहले से बड़ी है और 1,920mAh पावर की है जिसकी लागत सिर्फ $2.50 (168 रुपये) है.
IHS मार्किट के मुताबिक iPhone 7 में दिया गया रियर फेस iSight कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फ्रट फेसटाइम कैमरे की लागत $19.70(1,333 रुपये) है. इलके अलावा टैप्टिक इंजन, ऐन्टेना, कनेक्टर्स, माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर्स की लागल लगभग $16.70 (1,119 रुपये) है.
iPhone 7 में सैमसंग का 2GB का रैम और SK Hynix का बना 32GB का फ्लैश स्टोरेज है इन दोनों की लागत लगभग $16.40 (1,099 रुपये) है. ऑडियो कोडेक, ऑडियो ऐम्प्लिफायर, एनएफसी कंट्रोलर, एक्सेलेरोमीटर, जाइरोस्कोप, टच आईडी, प्रॉक्सिमिटी सेंसर सहित तमाम सेंसर की कुल लागत $14 (938 रुपये) है.
IHS Markit ने कहा है कि बताए गए सभी कॉम्पोनेंट्स की कीमतें रॉ हैं और एप्पल हार्डवेयर के मामले में सैमंसग से ज्यादा मार्जिन रखता है. लेकिन इसके मेटेरियल की लागत पहले से ज्यादा है.
रिसर्च कंपनी के मुताबकि एप्पल को iPhone 7 बनाने में $224.80 (15,067 रुपये) लगे हैं. इसमें $5 बेसिक प्रोडक्शन कॉस्ट भी जोड़ा गया है.
गौरतलब है कि अमेरिकी बाजार में फिलहाल 32GB वैरिएंट वाले iPhone 7 की कीमत $649 (43,498 रुपये) है.