scorecardresearch
 

IHS टियरडाउन से हुआ खुलासा 10,574 रुपये है iPhone SE की लागत

 iPhone SE की भारत में कीमत 39,000 रुपये है लेकिन इसे बनाने में कंपनी को सिर्फ 10,574 रुपये लगे हैं. IHS टेक्नॉलोजी के टियरडाउन एनालिसिस के मुताबिक 48,900 रुपये के Galaxy S7 की लागत सिर्फ 17,160 रुपये है.

Advertisement
X
iPhone SE टियरडाउन
iPhone SE टियरडाउन

Advertisement

टेक दिग्गज एप्पल ने हाल ही में एक 4 इंच का iPhone SE लॉन्च किया है. भारत में इसकी कीमत 39,000 रुपये होगी. रिसर्च फर्म IHS का दावा है कि इसको बनाने में सिर्फ 10,574 रुपये ही लगे हैं.

अमेरिका में iPhone SE की कीमत $399 है, यानी कंपनी वहां हर युनिट से $259 मुनाफा कमा रही है. ऐसे में भारतीय बाजार में इस फोन को बेच कर कंपनी और भी ज्यादा मुनाफा कमाएगी, क्योंकि यहां अमेरिकी बाजार के मुकाबले कीमत ज्यादा है.

Galaxy S7 का भी किया था टियरडाउन
आपको बता दें कि IHS एक रिसर्च फर्म है जो स्मार्टफोन्स के हर कॉम्पोनेंट्स को अलग करके उसका वैल्यू लगाती है. इसे टियरडाउन भी कहा जाता है. हाल ही में इस कंपनी ने सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S7 की लागत 17,160 रुपये बताई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि IHS ने सिर्फ कॉम्पोनेंट्स की कीमत को ही जोड़ा है. लेकिन एक स्मार्टफोन को बाजार में आने तक इसमें और भी लागत आती है. इनमें रिसर्च और डेवलपमेंट, लेबर कॉस्ट, मार्केंटिंग चार्ज और स्पालाई से जुड़े कॉस्ट लगते हैं. IHS ने सिर्फ कॉम्पोनेंट्स के कीमतों के मुताबिक यह इसकी लागत बताई है.

64 GB वैरिएंट में ज्यादा मुनाफा
IHS के एक एनालिस्ट एंड्रू रैस्वीलर ने कहा ' एप्पल को 16GB के iPhone SE के मुकाबले 64GB वैरिएंट के iPhone Se में ज्यादा फायदा होगा. क्योंकि कंपनी 64GB वैरिएंट के लिए सिर्फ $100 ज्यादा ले रही है जबकि 16GB को 64GB करने में इसे $10 की लागत आती है.

LG से $20 में खरीदा डिस्प्ले
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ने iPhone SE में पुराने iPhone 5S की टेक्नॉलोजी यूज की है. इस वजह से कंपनी को और भी फायदा होने की उम्मीद है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि 2013 में iPhone 5S की डिस्प्ले की कीमत $41 थी लेकिन अब इसे कंपनी ने सिर्फ $20 में LG से खरीदा है.

Advertisement
Advertisement