दुनिया के सबसे लोकप्रिय विंडोज स्मार्टफोन का उत्तराधिकारी आ गया है. यह है लुमिया 530 और यह विंडोज 8.1 पर आधारित है. इसकी लीक इमेज से यह पता चलता है.
यह तस्वीर विंडोज फोन बाइंग गाइड से ली गई है जिससे पता चलता है कि यह विंडोज फोन है और 8.1 से चलता है. एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट ने यह खबर दी है.
वैसे इस फोन के फीचर के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन वेबसाइट का अदाजा है कि इसके स्क्रीन का आकार 4.3 इंच का है.
इस फोन में कोई फ्रंट कैमरा नहीं है और न ही कोई बटन है क्योंकि विंडोज फोन 8.1 में वर्चुअल कीबोर्ड होता है. इस फोन में नोकिया का लोगो भी है.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट इस लोगो को रखेगी या नहीं. लेकिन इसमें बाकी चीजें वैसी ही होंगी.