तीन ऐसे स्मार्टफोन जो एक दूसरे से काफी अलग हैं. चाहे बात कीमत की हो, कैमरे की या इनमें दिए गए फीचर्स की. हर मामलों में ये एक दूसरे से अलग हैं. लेकिन इन तीनों की खासियत यह है कि ये तीनों कंपनियों के और स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी अहम स्मार्टफोन्स हैं.
हम बात कर रहे हैं एप्पल के नए iPhone 7, iPhone 7 Plus, मोटोरोला के Moto E3 और गूगल के आने वाले स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL के बारे में.
चूंकि इस बार एप्पल ने अपने दोनों आईफोन में कुछ भी ऐसा नहीं दिया जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं है. iPhone7 Plus में दिया गया डुअल कैमरा तो अब 15,000 के स्मार्टफोन में आ गया है. कंपनी ने हेडफोन जैक हटा लिया है लेकिन चीनी कंपनी लईको ने काफी पहले ही बिना हेडफोन जैक वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.
गूगल अपने Nexus प्रोग्राम को बंद करने की तैयरी में है और रिपोर्ट्स के मुताबिक 4 अक्टूबर को दो नए स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL लॉन्च हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि ये दो स्मार्टफोन नए आईफोन पर भारी पड़ सकते हैं.
यहां क्लिक करके गूगल के नए स्मार्टफोन्स के बारे में जान सकते हैं
एक तरफ मोटोरोला ने भारतीय बाजार में 7,999 रुपये में Moto E3 Power लॉन्च कर दिया है. पहले 20,000 रुपये से ऊपर वाले स्मार्टफोन में नैनो कोटिंग होती थी लेकिन अब इसमें भी हल्की बारिश से बचने के लिए नैनो कोटिंग यूज किया गया है. इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग का भी फीचर है.
यहां क्लिक कर के आप इस स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं.