scorecardresearch
 

आधे हुए एप्पल के भारतीय बेस्ट सेलर iPhone 5S के दाम, बस 22,000 रुपये में उपलब्ध

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone 5S के दाम आधे हो गए हैं. अगर सस्ता आईफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है.

Advertisement
X
iPhone 5S
iPhone 5S

Advertisement

एप्पल के नए आईफोन iPhone 6S और 6S Plus के लॉन्च होते होने के बाद से पुराने मॉडल्स के दामों में गिरावट हो रही है. अब आलम यह है कि भारत में एप्पल के बेस्ट सेलर रहे iPhone 5S की कीमत लगभग आधी हो गई है और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर य‍ह 22,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है.

दिलचस्प बात यह कि कंपनी ने प्राइस कट का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. लेकिन अमेजन इंडिया पर 16GB वैरिएंट का 'iPhone 5S' 21,499 रुपये में बेचा जा रहा है जबकि ईबे इंडिया पर इसके 32GB वर्जन की कीमत 24,185 रुपये है.

4 इंच स्क्रीन वाला iPhone 5S दो साल पुराना है जिसमें ड्यूल कोर A7 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. इस रेंज में और भी हाई एंड स्मार्टफोन हैं जिनमें OnePlus 2, Nexus 5X आदि शामिल हैं. फिलहाल परफॉर्मेंस और कैमरा क्वालिटी के मामले में यह इस रेंज के कई एंड्रॉयड से बेहतर है.


Advertisement
Advertisement