भारत अपनी पहली मोबाइल कांग्रेस सितंबर में आयोजित करेगा जिसमें दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों तक पहुंच पर विशेष ध्यान होगा. COAI के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने पीटीआई भाषा को यह जानकारी दी.
इस ऐप पर कपड़े खरीदने से पहले पहनकर देख लें
उन्होंने कहा, बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस होती है . एक संस्करण शंघाई में होता है. दक्षिण पूर्व एशिया के लिए कुछ नहीं है. भारत दूरसंचार क्षेत्र में दुनियाभर में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है जिसे हम इंडियन मोबाइल कांग्रेस में भी दिखाएंगे.
आखिरकार, Facebook पर आ सकता है 'डिस्लाइक' बटन!
उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग तथा इलेक्ट्रोनिक्स एंड आईटी मंत्रालय ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस पर जोर दिया है और COAI इसे आगे बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मोबाइल कांग्रेस प्रगति मैदान में 27 सितंबर से होगी और तीन दिन चलेगी.
Jio को करारा जवाब, वोडाफोन देगा 345 रुपये में 28GB डेटा!
इंडियन मोबाइल कांग्रेस में उम्मीद है कि सभी भारतीय मोबाइल ऑपरेटर, फेसबुक, हुवावे, इरिक्शन, सिस्को आदि हिस्सा लें.