देश की सभी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जैसे वोडाफोन, एयरटेल, रिलायंस, आयडिया सेलुलर, एयरसेल, टाटा टेलीसर्विस, एमटीएस, यूनिनॉर, एमटीएनएल और बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए सस्ते डेटा पैकेज ला रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि इससे वे ग्राहकों को तो खुश कर ही सकेंगे, उनके राजस्व में भी बढो़तरी होगी. एक अंग्रेजी अखबार ने ये खबर दी है.
अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में टेलीकॉम कंपनियों के कारोबार में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं डेटा ट्रांसमिशन में भी 23 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जानकारों का कहना है कि स्मार्टफोम के बढ़ते इस्तेमाल से इसमें और बढ़ोतरी होगी. लोग स्मार्टफोन पर इंटरनेट का खूब इस्तेमाल करते हैं.
समझा जाता है कि अगले तीन सालों में एयरटेल का डेटा यूज करने वालों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ हो जाएगी. 2014-17 में मोबाइल फोन कंपनियों की कुल आमदनी का आधा हिस्सा डेटा यूज से ही आएगा.
इससे फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को कम पैसा देना होगा. इतना ही नहीं वाई-फाई डोंगल के भी टैरिफ में कमी आएगी.