scorecardresearch
 

ये होंगी भारत में iPhone7, iPhone 7 Plus और एप्पल के दूसरे नए प्रोडक्ट्स की कीमतें

भारत में 7 अक्टूबर से iPhone7 की बिक्री शुरू हो जाएगी और यहां इसकी कीमत 60,000 रुपये होगी. लेकिन इसके कई नए प्रोडक्ट्स भी भारत आएंगे जिनकी कीमतें यहां हैं.

Advertisement
X
iPhone7 Plus
iPhone7 Plus

Advertisement

बुधवार को एप्पल ने सैन फ्रैंसिस्को में iPhone7 और iPhone7 Plus के साथ कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं. आपको बता दें कि ये दोनों आईफोन्स 6 वैरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी ने इवेंट में Apple Watch Series 2 और AirPods जैसे कुछ खास एक्सेसरीज भी लॉन्च किए हैं.

हालांकि ये सभी प्रोडक्ट्स आने वाले कुछ सप्ताह में दुनिया भर के अलग अलग मार्केट में उपलब्ध होंगे. लेकिन कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है. हम आपको इन प्रोडक्ट्स की भारत में क्या कीमत होगी इसके बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: iPhone7 और iPhone7 Plus से जुड़ी वो तमाम बातें जो आप जानना चाहते हैं.

  • Apple iPhone7 (32GB वैरिएंट): 60,000 रुपये
  • Apple iPhone7 Plus और दूसरे वैरिएंट्स की कीमतें फिलहाल भारत के लिए ऐलान नहीं की गई हैं. उम्मीद है इसके बेस वैरिएंट के लिए आपको 70,000 रुपये तक देनें होंगे.
  • AirPods: 15,400 रुपये
  • लाइटनिंग टु 3.5mm हेडफोन जैक ऐडेप्टर: 900 रुपये. यह भी नए आईफोन्स के साथ फ्री मिलेगा.
  • लेदर और सिलिकॉन केस: कीमतें 2,900 रुपये से शुरू
  • नया बैट्री केस: कीमतें 8,900 रुपये से शुरू
  • लाइटनिंग डॉक : 3,700 रुपये
  • Apple Watch 2 : कीमतें 32,900 रुपये से शुरू
  • Apple Watch 2 Nike Edition : 38mm एडिशन 32,900 रुपये की है और 42mm एडिशन 34,900 रुपये की.
  • Apple Watch 2 Ceramic एडिशन: 110,900 रुपये
  • Apple Watch 1: 23,900 रुपये

Advertisement
Advertisement