scorecardresearch
 

अब मोबाइल ऐप के जरिए लीजिए ट्रेन का जनरल टिकट

अब ट्रेन के जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय रेल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए यात्री जनरल टिकट कटा सकेंगे.

Advertisement
X
रेलवे का नया ऐप
रेलवे का नया ऐप

अब ट्रेन के जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. भारतीय रेल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिसके जरिए यात्री जनरल टिकट कटा सकेंगे.

Advertisement

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बुधवार को इस ऐप को आम लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. इस ऐप के जरिए टिकट बुक करने वाले यात्रियों को इसका प्रिंट आउट लेने की जरूरत नहीं होगी. टीटी को मोबाइल एसएमएस दिखा कर यात्रा की जा सकेगी. ये ऐप यात्रियों का समय भी बचाएगी.

इस ऐप का नाम UTS दिया गया है जो गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. ये ऐप सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने तैयार किया है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को ई-वॉलेट क्रिएट करने के लिए एक रजिस्ट्रेशन आईडी दी जाएगी. जिसके जरिए यूजर्स पेमेंट कर पाएंगे. यात्री इस ई-वॉलेट को IRCTC की वेबसाइट या रेलवे टिकट काउंटर पर जाकर क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मदद से टॉप-अप करवा सकते हैं. साथ ही इस ऐप के जरिए मासिक पास वाले यात्री भी अपने पास को रीन्यू करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement