scorecardresearch
 

फ्री कॉलिंग ऐप 'नानू' के साथ दो स्मार्टफोन लाएगी इंटेक्स, जुलाई में लॉन्च होंगे फोन

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स जुलाई में दो ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिनमें मुफ्त कॉल करने की सुविधा होगी. इसके लिए कंपनी ने सिंगापुर की मोबाइल एप्लिकेशन कंपनी जेनटे कम्युनिकेशंस साथ पार्टनरशिप की है. इंटेक्स के नए फोन 'नानू' सॉफ्टवेर से लैस होंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय स्मार्टफोन कंपनी इंटेक्स जुलाई में दो ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिनमें मुफ्त कॉल करने की सुविधा होगी. इसके लिए कंपनी ने सिंगापुर की मोबाइल एप्लिकेशन कंपनी जेनटे कम्युनिकेशंस के साथ पार्टनरशिप की है. इंटेक्स के नए फोन 'नानू' सॉफ्टवेर से लैस होंगे.

Advertisement

'नानू' की मूल कंपनी जेनटे कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी मार्टिन नाइगेट ने कहा कि इस फ्री कॉलिंग ऐप को 2जी क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है. इससे लाखों की संख्या में ग्रामीण उपभोक्ता इसका फायदा उठा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि नानू को भारत में पहले ही 15 लाख उपभोक्ताओं ने डाउनलोड कर रखा है. वहीं, दुनियाभर में इस ऐप का इस्तेमाल करने वालों की संख्या 22 लाख है.

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज (इंडिया) के मोबाइल कारोबार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने कहा, 'स्मार्टफोन अत्यधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र बन गया है खासतौर पर भारत में, जहां लागत बहुत मायने रखती है.' उन्होंने कहा, 'हमारा विश्वास है कि फोन में पहले से ही नानू की मौजूदगी ना केवल फोन को आकर्षक बनाएगी, बल्कि बाजार में क्रांति भी लाएगी.'

Advertisement
Advertisement