scorecardresearch
 

स्वदेशी कंपनी ने लॉन्च किए स्मार्टफोन्स, कहा इसमें कोई भी पार्ट चीनी नहीं

भारतीय स्टार्टअप ने वोकल फ़ॉर लोकल के तहत नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने कहा है कि इन स्मार्टफोन्स में कोई भी चीनी पार्ट्स यूज नहीं किए गए हैं.

Advertisement
X
Inblock
Inblock
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस भारतीय स्टार्टअप ने दावा किया है कि स्मार्टफ़ोन में कोई भी चीनी पार्ट्स नहीं हैं.
  • कंपनी ने स्मार्टफोन्स की फ़ुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अपनी प्रेस रिलीज़ में नहीं बताया है.

Fesschain नाम के एक भारतीय स्टार्टअप ने ब्लॉकचेन पावर्ड स्मार्टफ़ोन Inblock लॉन्च किया है. इसकी बिक्री भारत में 1 जनवरी से शुरू होगी और इसे ऑनलाइन या ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर से ख़रीदा जा सकेगा.

Advertisement

Fesschain ने तीन स्मार्टफ़ोन मॉडल्स E10, E12 और E15 लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया है कि इन स्मार्टफ़ोन में एक भी पार्ट चीन का नहीं है और इसे लोकल फ़ॉर वोकल के तहत पेश किया गया है.

कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत 4,999 रुपये से शुरू है और टॉप वेरिएंट की क़ीमत 11,999 रुपये है. कंपनी के स्मार्टफ़ोन लॉन्च के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल रहे.

इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने कहा है कि भारतीय स्मार्टफ़ोन मार्केट में 89%  मार्केट शेयर नॉन इंडियन कपियों का है. उन्होंने कहा है कि कंपनी के पास 10 लाख फ़ोन बनाने की कैपिसिटी है.

InBlock E12 की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में डुअल कैमरा दिया गया है और इसकी क़ीमत 7,449 रुपये है. दूसरा फ़ोन E10 है. इसके तीन वेरिएंट होंगे. बेस वेरिएंट में 1GB रैम - 16GB स्टोरेज होगा.

Advertisement

इसके दूसरे वेरिएंट में 2GB रैम - 16GB मेमोरी है, जबकि तीसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. इनकी क़ीमत क्रमशः 4,999 रुपये, 5,999 रुपये और 6,449 रुपये है.

InBlock E15 की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 16GB की स्टोरेज है, दूसरे में 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है, जबकि तीसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है.

इस कंपनी ने दावा किया है कि फ़ोन का सपोर्ट कस्टमर्स को घर पर मिलेगा. कंपनी ने ये भी कहा है कि फ़ोन ख़राब होता है तो सर्विस टीम घर पर आ कर फ़ोन ठीक करेगी. इतना ही नहीं, इस कंपनी ने ये भी दावा किया है कि फ़ोन ख़राब होने की स्थिति में नया फ़ोन रिप्लेसमेंट के तौर पर देगी.

देखें: आजतक LIVE TV

ग़ौरतलब है कि कंपनी द्वारा शेयर की गई प्रेस रिलीज़ में इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नहीं बताया गया है. मसलन, इसमें कौन सा प्रोसेसर यूज किया गया है, या GPU किस कंपनी है.

कैमरा लेंस से लेकर डिस्प्ले और दूसरी चीजों के बारे में भी कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज़ में नहीं बताया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement