डीमोनेटाइजेशन के बाद कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए BHIM ऐप लॉन्च किया गया जिसे मोबाइल यूजर्स तेजी से अपना रहे हैं. यह ऐप कई मायने में पेटीएम और दूसरे ई-वॉलेट से बेहतर है. BHIM के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन को पहले से आसान बनाने के लिए QR कोड लाने की तैयारी हो रही है.
गौरतलब है कि चीन में वहां के QR को इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. इसी तर्ज पर भारत में भी QR कोड यानी क्विक रिस्पॉन्स कोड को 20 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने सभी बैंकों की एक मीटिंग आयोजित की जिसमें QR कोड के जरिए रीटेल पेमेंट करने के ऑप्शन्स पर बातचीत की गई और इसके लॉन्च को फाइनल किया गया.
QR कोड डेबिट कार्ड के लिए कॉमन इंटरफेस का काम करेगा. इन कार्ड्स में वीजा,मास्टर कार्ड और RuPay शामिल होंगे. इसके अलावा आधार कार्ड के जरिए किए जाने वाले पेमेंट्स और ट्रांस्फर भी QR कोड के जरिए किए जा सकेंगे.
IndiaQR के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म से भी पेमेंट ऐक्सेप्ट किए जा सकेंगे. हालांकि बैंकर्स ने कहा है कि शुरुआती दौर में IndiaQR से वीजा, मास्टर कार्ड और RuPay को सपोर्ट करेंगे.
QR कोड समझने में परेशानी हो रही है तो आपको बता दें कि पेटीएम पहले से QR को पेमेंट लेने के लिए यूज करता है. ऐसा ही भीम ऐप में भी है. लेकिन इनकी लिमिट्स होती है. यानी ये कोड वो लोग ही यूज कर सकते हैं जिनके पास पेटीएम अकाउंट हैं. लेकिन IndiaQR वो सभी लोग यूज कर सकते हैं जिनके पास डेबिट कार्ड्स हैं.
ये होंगे IndiaQR के फायदे
- IndiaQR लॉन्च होने के बाद कोई भी शख्स जिसके पास स्मार्टफोन और बैंक अकाउंट है वो QR कोड के जरिए पेमेंट कर सकेगा. हालांकि इसके लिए बैंकों को मर्चेंट्स के साथ करार करना होगा.
- पेटीएम की तरह किसी भी मर्चेंट्स के यहां आप QR Code स्कैन करके पेमेंट दे सकेंगे.
- डेबिट कार्ड स्वाइप करने से आपको मिल सकती है निजात.
- टाइम की भी होगी बचत.