scorecardresearch
 

नए गैलेक्सी A सीरीज में इन्फिनिटी डिस्प्ले दे सकता है सैमसंग

आजकल स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले देने का चलन बढ़ गया है. कम बेजल और फुल स्क्रीन का ट्रेंड बढ़ने लगा है. हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्वले देने की कोशिश में रहती हैं. अब रिपोर्ट मिली है कि सैमसंग कथित तौर पर अपने मिड रेंज गैलेक्सी A सीरीज (2018 एडिशन) में बेजल-लेस 18:9 'इन्फिनिटी डिस्प्ले' लाने की तैयारी में है.

Advertisement
X
सैमसंग
सैमसंग

Advertisement

आजकल स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्ले देने का चलन बढ़ गया है. कम बेजल और फुल स्क्रीन का ट्रेंड बढ़ने लगा है. हर कंपनी अपने स्मार्टफोन में बेहतरीन डिस्प्वले देने की कोशिश में रहती हैं. अब रिपोर्ट मिली है कि सैमसंग कथित तौर पर अपने मिड रेंज गैलेक्सी A सीरीज (2018 एडिशन) में बेजल-लेस 18:9 'इन्फिनिटी डिस्प्ले' लाने की तैयारी में है.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सैममोबाइल ने गुरुवार की देर शाम को कहा,  Galaxy A5 (2018) में इन्फिनिटी डिस्प्ले होगा लेकिन शायद वह कर्व्ड न हो. ये Galaxy S8 Active जैसा ही हो सकता है.'

इसे A सीरीज में मेजर बदलाव के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि पुराने गैलेक्सी A मोबाइल में परंपरागत रूप से 16:9 ऐस्पेक्ट रेशियो डिस्प्ले दिया जाता था. सैमसंग ने इन्फिनिटी डिस्प्ले के साथ जुड़ने के लिए Galaxy S8 और Galaxy S8+ स्मार्टफोन को लंबे डिस्प्ले के साथ पेश किया है.

Advertisement

कंपनी के लैटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 8 में ऐस्पेक्ट रेशियो और इन्फिनिटी डिस्प्ले सुविधा मौजूद है. सैममोबाइल के मुताबिक, आने वाले डिवाइस की टेस्टिंग एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर किया जा रहा है. गैलेक्सी ए सीरीज के नए एडिशन अगले साल की शुरूआत में बाजार में आने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement