बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 12 Play को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है. Infinix Hot 12 Play को ई-कॉमर्स साइट से Flipkart से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.
Infinix Hot 12 Play में 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये उन फोन्स में से एक है जिसमें कम कीमत पर भी हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है. जानें फोन के दूसरे फीचर्स के बारे में.
Infinix Hot 12 Play की कीमत और उपलब्धता
Infinix Hot 12 Play के 4GB रैम और 64GB वैरिएंट को 8,499 रुपये में पेश किया गया है. इसकी सेल भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी. इसे Daylight Green, Horizon Blue और Racing Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- Amazon पर चल रही है मेगा सेल, स्मार्टवॉच, स्पीकर्स, गिंबल और दूसरे आइटम्स पर बंपर छूट
Infinix Hot 12 Play के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Hot 12 Play में 6.82-इंच की HD+ TFT स्क्रीन दी गई है. इसका रेज्योलूशन 720 x 1612 पिक्सल का है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का और टच सैंपलिंग रेट 180Hz का है. इसकी पीक ब्राइटनेस 480 nits तक की है.
फोन में ऑक्टा कोर UniSoC T610 प्रोसेसर Mali G52 GPU के साथ दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. ये फोन 3GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है. फोन में 6,000mAh की बैटरी 18W Type-C फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.
फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ लेंस और एक AI लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फोन Android 11 बेस्ड XOS 10 पर काम करता है.