scorecardresearch
 

Infinix Hot 12 Pro आज पहली सेल के लिए होगा उपलब्ध, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, कीमत भी कम

Infinix Hot 12 Pro Sale Today: भारत में आज पहली बार Infinix Hot 12 Pro को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. पहली सेल में इस फोन को खरीदने पर कंपनी डिस्काउंट भी दे रही है. इस स्मार्टफोन को आप ऑफर में 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Advertisement
X
Infinix Hot 12 Pro
Infinix Hot 12 Pro

Infinix Hot 12 Pro को कुछ समय पहले भारत में पेश किया गया था. आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. आपको बता दें कि Hot 12 सीरीज में Infinix Hot 12 Pro लेटेस्ट एडिशन है. इसमें बड़ी स्क्रीन और 8GB रैम तक का रैम दिया गया है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन में एंट्री लेवल का UniSoC प्रोसेसर दिया गया है. Infinix Hot 12 Pro में 50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी और एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Infinix Hot 12 Pro ऑफर्स और सेल डिटेल्स 

Infinix Hot 12 Pro को आज बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. लॉन्च ऑफर के तौर पर ICICI और Kotak बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Infinix Hot 12 Pro की कीमत

Infinix Hot 12 Pro को भारत में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. ये कीमत इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

Infinix Hot 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Infinix Hot 12 Pro में 6.6-इंच की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसमें 480 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है. इसमें पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर UniSoC T616 प्रोसेसर Mali G57 GPU के साथ दिया गया है. 

ये फोन Android 12 बेस्ड XOS 10.6 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ एक डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement