Infinix अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Hot 12 Pro को आज लॉन्च करने वाला है. कंपनी का दावा है कि ये फोन प्रो मल्टी टास्कर के लिए है. ये फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसको लेकर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर टीज किया जा चुका है.
Flipkart पर दी गई जानकारी के अनुसार, Infinix Hot 12 Pro में 6.6-इंच की HD+ स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दी गई है. यहां पर आपको इस स्मार्टफोन की लॉन्च डिटेल्स बता रहे हैं.
Infinix Hot 12 Pro के बारे में
6.6 HD+ स्क्रीन के अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी 18W Type C फास्ट चार्जर के साथ दी गई है. इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है.
हालांकि, कंपनी ने अभी इसके फ्रंट कैमरा को लेकर कोई डिटेल्स नहीं शेयर की है. इसके अलावा फोन के प्रोसेसर और प्राइस को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इसके लिए हमें Infinix Hot 12 Pro के ऑफिशियली लॉन्च का इंतजार करना होगा.
Infinix Smart 6 Plus की डिटेल्स
इसके अलावा कल Infinix Smart 6 Plus की सेल भारत में शुरू होने वाली है. इस फोन को भी भी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. कस्टमर्स को इस डिवाइस के साथ ऑफर भी दिया जाएगा. इंट्रोडक्टरी ऑफर में इस स्मार्टफोन को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Infinix Smart 6 Plus को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. इस स्मार्टफोन में Mediatek Helio G25 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 6.82-इंच की HD+ स्क्रीन दी गई है. इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. जबकि फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5000mAH की बैटरी दी गई है.